Top 19 Friendship Status In Hindi One Line
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है….तो तेरा सब कुछ कुबूल है.
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे.
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना.
हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हे,
क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही.
मोहोब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
“जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए.
लिखा था राशि में आज खजाना मिल सकता हे,
की अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया.
सच्चा #दोस्त मिलना बहोत ही #मुश्किल है,
मैं खुद #हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे #ढूढ़ कैसे लिया.
दिल तुजको दिया है पगली,
#जान तो अभी भी #Friends के नाम पर है.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए..
जी करता है ये पल रोक लूं , दोस्तों के साथ बिताने को । दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को ।
0 comments:
Post a Comment